नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने ऎसी 29 कंपनियों और लोगों के नाम सार्वजनिक किये
हैं जिनके उपर 448.02 करोड रपये का कर बकाया है और वह उसका भुगतान नहीं कर
रहे हैं। बकाया कर नहीं चुकाने वालों के नाम सार्वजनिक कर उन्हें शर्मिदा
करने की रणनीति के तहत विभाग ने यह कदम उठाया है।
देश के प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी कर आयकर विभाग ने आयकर और
कंपनी कर नहीं चुकाने वालों की सूची जारी की है। विभाग ने इन लोगों को
बकाया कर जल्द से जल्द चुकाने की भी सलाह दी है।
आयकर विभाग ने इससे पहले भी यह कदम उठाया था। उस समय भी विभाग ने ऎसे 67
लोगों की सूची जारी की थी जिनके उपर भारी कर देनदारी बकाया है। लेकिन तब
ऎसे लोगों का या तो अता-पता नहीं चला या फिर उनके पास वसूली के लिये कोई
संपत्ति ही नहीं थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक की गई सूची में ऎसे व्यक्तियों अथवा
कंपनियों के पैन कार्ड नंबर, उनका अंतिम उपलब्ध पता और उन पर बकाया राशि
के बारे में जानकारी प्रकाशित की गई है ताकि आम जनता को उनके बारे में
जागरक किया जा सके और कोई भी जानकारी होने पर वह विभाग को सूचित कर सकें।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope