• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सैफुल्लाह से मिलने आता था आईएसआईएस मॉड्यूल

अभिषेक मिश्रा, लखनऊ। आईएसआईएस के आतंकी सैफुल्लाह को एनकाउण्टर में ढेर करने वाली एटीएस को मिली एक अहम जानकारी के मुताबिक आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल जीएम खान अक्सर कानपुर से हाजी कालोनी में आतंकी सैफुल्लाह से मिलने आता रहता था। जीएम खान की फोटो जब एटीएस ने पड़ोसी कयूम को दिखायी तो उसने पहचानने का दावा किया। पड़ोसी ने बताया कि दो दिन पहले भी वह संदिग्ध बाइक से आतंकी सैफुल्लाह से कमरे में मिलने आया था लेकिन जब तक वह पूछता, संदिग्ध बाइक स्टार्ट कर चला गया। हाजी कालोनी में रहने वाले पड़ोसी अब्दुल कयूम सहायक अध्यापक है। वह पत्नी, बच्चों व भाई अब्दुल कलीम के साथ रहता है। कयूम ने बताया कि करीब एक माह पहले तीन-चार लड़के उससे कालोनी में मिले। उन लोगों ने किराये पर कमरा दिलाने की मांग की।

अब्दुल ने मलिहाबाद में रहने वाली मकान मालकिन को फोन किया और एक कमरा किराये पर लेने आये युवकों की बात कही। मकान मालकिन ने आईडी व अन्य जानकारी मांगी जिसपर युवकों ने कहा कि वे पढ़ाई छोड़ चुके हैं और अब दोबारा पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं। फिलहाल कम्प्यूटर कोर्स कर रहे हैं और अगले सेशन में वह दाखिला लेंगे। युवकों ने आईडी में वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड दिखाया। आईडी कन्नौज व कानपुर के पते पर थी। तीन हजार किराया तय हुआ और युवक वहां एक कमरा लेकर रहने लगे थे।

अब्दुल ने बताया कि मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे एक दरोगा व एक युवक सादे कपड़ों में घर आया। युवक इधर-उधर देखने लगा तो अब्दुल ने पत्रकार समझकर फटकारा और खुद को भी पत्रकार बताया। इस पर युवक के इशारा करने पर दरोगा ने समझाया। बाद में फायरिंग होने पर पता चला कि किराये पर रहने वाला युवक आतंकी सैफुल्लाह है। उन्होंने बताया कि आतंकियों से मिलने अक्सर एक अधेड़ कानपुर से आता-जाता रहता था। बुधवार को जब पुलिस ने फोटो दिखाकर पूछा तब पता चला कि उक्त संदिग्ध आईएसआईएस का खुरासान माड्यूल जीएम खान है। अब्दुल ने कहा कि सैफुल्लाह व अन्य युवकों को उसने कई बार सुबह आठ बजे बैग टांगे जाते देखा था। एनकाउंटर के दौरान उसने पुलिस की मदद से घर में बंद परिवार को बाहर निकाला और ननिहाल बाराबंकी भेज दिया।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-ISIS module came to meet Saifullah in lucknow
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: isis, module, came, meet, saifullah, lucknow, police, crime, terrorist, khurasan, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved