नई दिल्ली। यूपी के फैजाबाद से गिरफ्तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी
(आईएसआई) एजेंट आफताब से पूछताछ में बडा खुलासा किया है। आफताब ने बताया कि
वह दिल्ली में बैठे आईएसआई के हैंडलर मेहरबान अली के संपर्क में आया था।
पूछताछ में आईएसआई एजेंट आफताब ने बताया कि उसी के कहने पर वह सेना की
जासूसी करता था। उसने सेना के मूवमेंट में जुडी जानकरी भी पाकिस्तानी
एजेंसी को दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आफताब ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह मेहरबान
अली की मेहरबानी से ही दो बार पाकिस्तान गया था। जहां आईएसआई के अधिकारियों
से उसकी मुलाकात हुई। उसके बाद उसे वहां जासूसी की ट्रेनिंग दी गई। आफताब
के मुताबिक 1 मई 2014 को पहली बार वो वाघा बार्डर से लाहौर गया था।
फिर
वह पाकिस्तान के कराची में ग्रीन टाउन में अपने एक रिश्तेदार के यहां तीन
माह तक रुका था। दिल्ली में बैठे मेहरबान अली के इशारे पर ही कराची में
आफताब को आईएसआई के अधिकारियों ने ट्रेनिंग दी। फिर तीन माह बाद 29 नवम्बर
2014 को वह भारत लौट आया था। वापस आने के बाद वह मेहरबान अली से मिलता रहा।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
चंद्रयान-3 के लैंडर व रोवर चंद्रमा पर 'नींद' से 'जागने' को तैयार
विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला
Daily Horoscope