• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जाधव को फांसी पर रोक, पाक मीडिया में सन्नाटा,ICJ में सोम को भारत की सुनवाई

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय अदालत की ओर से कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाने के मामले में पाकिस्तानी मीडिया में ‘सन्नाटा’ छाया हुआ है। भारतीय नैवी के रिटायर्ड अफसर को रॉ का एजेंट और जासूस बताते हुए पाकिस्तानी मीडिया ने लिखा है कि भारत अपने विवादित बेटे जाधव को बचाने के लिए इंटरनेशनल कोर्ट पहुंचा है। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने आईसीजे से जुड़ी खबर को जगह नहीं दी है। इसबीच कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाने वाली अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) सोमवार को भारत की याचिका पर सुनवाई कर सकती है। पाकिस्तानी मीडिया में जाधव की फांसी पर रोक के आईसीजे के फैसले का जिक्र नहीं है। पाकिस्तान के जिओ टीवी ने पाकिस्तानी अधिकारियों के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि उन्हें किसी भी अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिओ टीवी ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि आईसीजे के अधिकार क्षेत्र में पाकिस्तान नहीं आता, क्योंकि यह दोनों पक्षों की सहमति से ही मामले पर संज्ञान ले सकता है। मामले में जब तक पाकिस्तान का पक्ष नहीं सुना जाता तब तक पाकिस्तान पर किसी भी अदालत का फैसला लागू नहीं होता। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को बलूचिस्तान के माश्केल इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पाक मीडिया ने जाधव को एक जासूस बताया है। डॉन की ऑनलाइन वेबसाइट ने रोक के आदेश के भारत के दावे के बारे में कोई खबर नहीं दी है। इसी तरह एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इस मुद्दे पर अपनी खबर में रोक के आदेश का जिक्र नहीं किया। वहीं एक स्थानीय नेता ने एक टीवी डिबेट में कहा भारत के इस कदम से पाकिस्तानी सरकार पर दबाव बढ़ गया है कि वह कुछ भारत के जवाब में कदम उठाए। टीवी पर बोलने वाले नेता ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार जाधव मामले में कुछ नहीं करेगी तो फिर पाकिस्तान की आवाम ही कुछ करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Decision by the ICJ would not be applicable to Pakistan, reports Pak media
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, s swift icj move on kulbhushan jadhav takes pakistan by surprise, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved