नई दिल्ली। भारत की दो टॉप मंत्रियों की ये तस्वीरें इस समय काफी सुर्खियां बंटोर रही है। सुर्खियों में आने वाली ये मंत्री भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण है। आपको बता दें कि हाल ही में देश की दो मंत्रियों सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण की असाधारण तस्वीरें देखने को मिलीं। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों और रक्षा मंत्रियों की बैठक में दोनों ने भाग लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों मंत्री इस मीटिंग भाग लेने वाली एक मात्र महिला मंत्री थी और बाकी सभी देशों के मंत्री सिर्फ पुरुष थे। इसलिए ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों बटोर रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल भी इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए।
उन्होंने संस्कृत के वाक्य यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, जहां महिलाओं को सम्मान मिलता है, देवता भी वहीं वास करते हैं। बुधवार को किए गए इस ट्वीट में उन्होंने आगे कहा कि भारत की महिला मंत्री एससीओ विदेश और रक्षा मंत्रियों की बैठक में सबसे अलग दिख रही हैं, जिसमें बाकी सभी पुरुष हैं।
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे,18को बचाया...देखें तस्वीरें
राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope