नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी लागू होने में मात्र एक दिन शेष बचा है। ऐसे में बचे हुए वक्त का फायदा उठाने के लिए देशभर में बिग बाजार से लेकर फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसी कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभावने ऑफर देने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि कई बड़ी कंपनियां अपने स्टॉक खाली करने के लिए 50 से 60 पर्सेंट का ऑफर दे रही है। माना जा रहा है कि सभी जीएसटी लागू होने से पहले अपने स्टॉक खत्म करना चाहते है। शायद यही कारण है कि शुक्रवार को आधी रात को भी रिटेल स्टोर खुले रहेंगे। वहीं, ग्राहक भी सस्ते ऑफर्स का फायदा लेने से नहीं चूक रहे है। फ्लिपकार्ट बुधवार आधी रात से ही सेल शुरू कर चुकी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं, फ्यूचर ग्रुप का बिग बाजार 30 जून की आधी रात से 22 प्रतिशत तक की छूट के साथ सेल शुरू करने जा रहा है। अमेजॉन भी 40 से 50 प्रतिशत तका का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। प्री-जीएसटी सेल में नई टीवी खरीदनेवाले को 1 लाख रुपये का टीवी 60 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है। ऐसे में यह तो साफ है कि आप भी ऐसे ऑफर का फायदा लेने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।
रिटेलर्स अभी कपड़े, जूते और अक्सेसरीज पर भी जबर्दस्त छूट मिल रही है। मोबाइल वॉलिट कंपनी पेटीएम भी हाल ही में ऑनलाइन स्टोर पेटीएम मॉल लॉन्च किया है और एक महीने में इस प्लैटफॉर्म पर ट्रैफिक तीन गुना बढ़ गई है। पेटीएम मॉल के सीओओ अमित सिन्हा ने कहा, प्री-जीएसटी सेल के तहत हम रिटेलर्स को उनकी इन्वेंटरी क्लियर करने में मदद की कोशिश कर रहे हैं।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope