नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में मंगलवार को बीते 24 घंटों में 3,230 नए कोविड संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। वहीं, इसी अवधि में कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है। जिसके चलते मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,562 हो गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में महामारी से 4,255 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिससे ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 4,40,04,553 पर पहुंच गई है। ऐसे में, भारत का रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है।
इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 1.18 प्रतिशत है, जबकि देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट भी वर्तमान में 1.58 प्रतिशत है।
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 2,74,755 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 89.41 करोड़ से अधिक हो गई।
सोमवार को, देश में 4,129 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे।
--आईएएनएस
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष का विरोध, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन
टीडीपी ने केंद्रीय बजट पर विरोधाभासी रुख के लिए वाईएसआरसीपी नेताओं का मजाक उड़ाया
Daily Horoscope