नई दिल्ली । भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 21,880 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन गुरुवार को सामने आए 21,566 की संख्या से थोड़ी ज्यादा है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। इसी अवधि में, कोरोना वायरस से 60 लोगों की मौत हुई, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या 5,25,930 हो गई है। वहीं 21,219 मरीज महामारी से ठीक हुए है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देशभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,31,71,653 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.46 प्रतिशत हो गया है।
इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.42 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 4.51 प्रतिशत है।
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,95,359 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.16 करोड़ से अधिक हो गई।
--आईएएनएस
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने पीएम मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था
गुजरात : सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार और गांव वाले खुश, सभी बेसब्री से कर रहे इंतजार
भारत यात्रा के दौरान आयरलैंड के मंत्री ने कहा, 'दोनों देशों का ध्यान गहन अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित'
Daily Horoscope