उन्होंने कहा, निस्संदेह, द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को सुदृढ़ करना हमारे
देश के एजेंडे का एक महत्वपूर्ण अंग है। जहां तक द्विपक्षीय व्यापार
संबंधों की बात है तो हमारे व्यापारिक संबंध बेहद मजबूत हैं। हमारे बीच एक
बड़ा व्यापार घाटा है और इस मुद्दे को हमारे वाणिज्य मंत्री ने चीनी
वाणिज्य मंत्री के सामने उठाया और दोनो मंत्रियों ने इस समस्या का समाधान
निकालने की बात कही है। यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और
आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दशार्ता है।
उन्होंने पाकिस्तान को चीन का क्लाइंट स्टेट बताया और कहा कि भारत अपने
हितों की रक्षा करने के लिए सभी कूटनीतिक तरीकों का इस्तमाल करेगा।
ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी
उन्होंने
कहा, पाकिस्तान चीन का एक क्लाइंट स्टेट बन चुका है और यह कोई नई बात नहीं
है। व्यावहारिक रूप से पाकिस्तान में कई चीजें उनका दोस्त चीन तय करता है।
यह इन दोनो देशों का आंतरिक मामला है लेकिन जब बात भारत के हितों की आएगी
तब हम आवश्यक दृढ़ता दिखाएंगे। भारत और अमेरिका एक तरफ और पाकिस्तान और चीन
के बीच दूसरी तरफ बढ़ते संबंधों पर माधव ने कहा कि भारत का विश्वास अब
योजक चिह्न् (हाइफेनेशन) बनने में नहीं रह गया है। उन्होंने कहा, हम दो
बनाम वो दो। यह भारतीय कूटनीति के लिए अब आगे का रास्ता नहीं है।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope