नई दिल्ली। भारत ने इस साल के शुरुआती दो महीने में 57,000 टन प्याज निर्यात किया है। यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में दी। उन्होंने सदन को बताया कि प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटने के बाद इस साल जनवरी में 56,000 टन और फरवरी में 31,000 टन प्याज का निर्यात हुआ है, जबकि पिछले साल 14 सितंबर को आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने से पहले औसतन हर महीने 2.18 लाख टन प्याज का निर्यात हो रहा था। सांसद डॉ. टी.आर. परिवेंधर और ए. गणेशमूर्ति द्वारा पूछे गए सवालों के लिखित जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि पिछले साल 2019-20 के दौरान भारत ने 2,320.70 करोड़ रुपये मूल्य का 11.50 लाख टन प्याज का निर्यात किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत दो लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाने की मंजूरी दी है, जबकि रबी सीजन 2020 में एक लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाया गया था, जिसे प्याज के दाम को काबू में रखने के लिए बाजार में उतारा गया।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिसंबर 2020 में प्याज का अखिल भारतीय खुदरा मूल्य 44.33 रुपये प्रतिकिलो था, जबकि जनवरी में घटकर 38.59 रुपये प्रतिकिलो पर आ गया। हालांकि फरवरी में 44.08 रुपये प्रतिकिलो दर्ज किया गया।
उन्होंने पिछले साल प्याज के दाम को काबू करने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों की भी जानकारी दी और बताया कि अक्टूबर के बाद बहुतायत मात्रा में प्याज का आयात हुआ। उन्होंने बताया कि दिसंबर के अंत तक 65, 546 टन प्याज का आयात किया गया। (आईएएनएस)
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope