शिमला। प्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही इस साल के आखिर में होना है,
लेकिन प्रदेश का सियासी पारा अभी से गरमाना शुरू हो गया है। चर्चा है कि शिमला जिले
के चैपाल से निर्दलीय विधायक बलवीर वर्मा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम सकते
है। वर्मा मौजूदा समय में सताधारी कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक इसी माह के अंत में वह भाजपा में शामिल हो सकते
हैं। वह पिछले कई दिनों से भाजपा के संपर्क में लगातार बने हुए हैं। ऐसा भी कहा जा
रहा है कि वर्मा प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से भी मुलाकात
कर चुके हैं तथा उनकी भाजपा में शामिल होने के बारे औपचारिक घोषणा बहुत जल्द होगी।
बलवीर वर्मा ने वर्ष 2012 में चैपाल से विधानसभा चुनाव बतौर निर्दलीय
प्रत्याशी लड़ा था तथा भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों को पटखनी देते हुए वर्मा पहली
बार विधानसभा पहुंचे थे। विधायक बनने के बाद बलवीर वर्मा ने कांग्रेस सरकार को समर्थन
दिया और एसोसिएट सदस्य बने।
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया
NDA के साथ नजदीकी पर नीतीश की दो टूक, कौन क्या बोलता है, इससे कोई मतलब नहीं
मैं राहुल गांधी को हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं: औवेसी
Daily Horoscope