• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

लालू की बेटी के खिलाफ आयकर विभाग ने दिया फाइनल अटैचमेंट का आदेश

नई दिल्ली। बेनामी संपत्ति के मामले में घिरी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेष के खिलाफ आयकर विभाग ने फाइनल अटैचमेंट का आदेश दिया है। मीसा की जब्त की जाने वाली संपत्तियों का बाजार भाव करीब 165 करोड़ रुपये है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार का दिल्ली स्थित फार्महाउस धनशोधन के एक मामले में जब्त कर लिया था। यह फार्महाउस दक्षिणी दिल्ली के ब्रिजवासन में स्थित है। ईडी ने कहा कि भारती और उनके पति शैलेश ने नकली कंपनी के माध्यम से धन जुटाकर पालम फार्म्स नामक फार्महाउस खरीदा था। पालम फार्म्स नकली कंपनी मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कथित रूप से धन जुटाकर खरीदा गया था।

आयकर विभाग इसकी जांच कर रहा है कि बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद और उनके परिवार ने फर्जी कंपनियों के माध्यम से दिल्ली एवं पटना में कितनी संपत्तियां अर्जित की हैं। ईडी ने जुलाई में इस मामले में चार्टर अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल तथा व्यापरी बंधुओं सुरेंद्र जैन और विरेंद्र जैन के अलावा 35 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था। अग्रवाल पर भारती के पति की कंपनी मिशैल पैकर्स एंड प्रिंट्रर्स प्राइवेट लिमिटेड की कुछ लेन-देन के जरिए मदद करने का भी आरोप है। ईडी अधिकारियों ने दावा किया कि मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड को लाभ पहुंचाने वालों में जैन बंधु शामिल थे, जिन्होंने 1.2 करोड़ रुपये की अवैध धनराशि इस नकली कंपनी में विभिन्न माध्यमों से जमा करवाई। एजेंसी ने कहा कि यही 1.2 करोड़ रुपये ब्रिजवासन फार्महाउस को खरीदने में लगाए गए।

एजेंसी ने एक बयान में कहा, जैन बंधुओं, जगत प्रोजेक्ट लिमिटेड एवं अन्य के खिलाफ जांच के दौरान मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के 1,20,000 शेयरों का पता चला, जो चार नकली कंपनियों शालिनी होल्डिंग्स लिमिटेड, एड-फिन कैपिटल सर्विसिस(इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, मणिमाला दिल्ली प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड और डायमंड विनिमय प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वर्ष 2007-09 एवं 2008-09 के दौरान खरीदे गए थे। बयान के अनुसार, वर्ष 2009 में मीसा भारती ने 1,20,000 शेयरों को 12 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Income Tax Department Issues Final Attachment Order Against Lalu Prasad daughter Misa Bharti
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: income tax department, final attachment order, rashtriya janata dal, rjd chief, lalu prasad yadav, misa bharti, shailesh kumar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved