मथुरा। उत्तर प्रदेश में नकल माफिया किस कदर हावी है इसकी बानगी मथुरा में देखने को मिली। बोर्ड परीक्षा के नकल माफिया बेखौफ दिखाई दिए। एक परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात दो सिपाहियों पर नकल करा रहे लोगों ने हमला कर दिया। जिससे दोनों सिपाही घायल हो गए। घटना राया थाना क्षेत्र के तिलक सिंह इंटर कॉलेज की है। यहां दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी। लेकिन नकल माफिया इतने हावी थे कि उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। जिसमें एक सिपाही का सिर फट गया जबकि दूसरे को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायल सिपाही शेखर ने बताया कि नकल का विरोध करने पर कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। घायल सिपाही ने बताया कि कुछ लोग छात्रों को नकल पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। जब उन्हें भगाने की कोशिश की तो उन लोगों ने धमकी दी और कहा कि यहां तो ऐसा ही होता है। कुछ देर बाद कुछ आए और दोनों सिपाहियों पर हमला कर दिया। जिसमें सिपाही शेखर पर हसिये से वार किया गया। जिससे उसका सिर फट गया। उसका साथी सिपाही भी घायल हो गयाघायल सिपाहियों की तहरीर पर राया थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमला करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
जिम्मेदारी निभाई होती तो बहराइच की घटना नहीं होती: मायावती
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope