नौपेड़वा(जौनपुर)। जिलाधिकारी के लाख प्रयास के बावजूद मातहत कर्मियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रुचि नहीं दिखाई। लिहाजा मौजूद सैकड़ों युवक 8 मार्च को मतदान करने से वंचित रह जाएंगे। इतना ही नहीं मौजूद गांवों में मौजूद तमाम मतदाताओं को विलोपन सूची में डाल दिया गया है।
[ ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे ] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर, बक्शा, गोपालापुर, सुजियामऊ आदि गांवों की स्थिति तो यही रही। गांव निवासी चंद्रभूषण, योगेन्द्र, सुमन गौड़, निकिता, नीलू आदि ने बताया कि हम लोग पहली बार मतदान करने हेतु उत्साहित होकर फार्म 6 भरकर बीएलओ के पास जमा किया कि इस बार हम भी बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेंगे, परन्तु जब मतदाता सूची में नाम देखा तो नाम नदारद था। चुरावनपुर गांव की बीएलओ सरिता देवी ने बताया कि गांव के सभी फार्म जमा कर रसीद प्राप्त की गई, परन्तु उसके बाद भी मतदाता सूची में नाम नहीं आया।
उधर गांव की मतदाता सूची से चुरावनपुर गांव निवासी वृद्ध मंगला, कमला कान्त, भारत आदि ने बताया कि हम लोगो को विलोपन सूची में डाल दिया गया। ऐसे में मतदाता जागरूकता बढ़ाने की बात बेमानी सी लग रही है।
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
ईस्टर युद्धविराम एक दिखावा, रूसी सेना की गोलाबारी और हमले जारी : जेलेंस्की
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope