कर्क: गोल्डन समय चल रहा है। अनुकूल ग्रहस्थिति अभी आगे भी
बनती जाएगी। घरेलु लोगों का सहयोग भी मिलेगा ही साथ ही बाहरी लोग सहयोग के
लिए आगे आएंगे। इन दिनों हर कार्य जिदांदिली से करने के प्रयास होंगे।
धनागमन होता रहेगा। झूठे आरोप व कलंक को धोने का अवसर भी प्राप्त होगा।
आपकी योग्यता लोगों के सामने उभरकर सामने आएगी। जो लोग आपके कार्य में
रूकावट डाल रहे थे अब उनका सहयोग मिलता जाएगा। प्रेम व रोमांस के मामले आगे
बढ़ेंगे, यात्रा सुखदायी रहेगी।
सिंह: आज की अपेक्षा कल का
दिन अच्छा है। आज आप जिस किसी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें व्यवधान आ सकते
हैं। संपर्क और संचार के क्षेत्र में अब धमाकेदार शुरुआत होने वाली है। जो
लोग लेखन कार्य से जुड़े हुए हैं उन्हें विशेष लाभ की प्राप्ति होगी।
बुद्धिबल से कठिन समस्या का समाधान निकल जाएगा। संतान के मामले में जो
चिंता थी अब उसका निराकरण होने का समय प्रारंभ हो गया है। किसी काम में
प्रगति होने से मानसिक संतोष बना रहेगा।
कन्या: कल से
ग्रहस्थिति थोड़ी पक्ष की बन जाएगी। आज हो सकता है कि प्रयास करने के
पश्चात् सफलता न मिलें लेकिन कल से आंशिक सुधार के योग बनने वाले हैं जो
समस्याओं को निजात दिलाने में काफी मददगार रहेगी। विवाहित मसले आगे
बढ़ेंगे। बुद्धिमत्तापूर्वक किए गए कार्य व निवेश का पूण लाभ मिलेगा।
रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य के लिए कल से शानदार समय प्रारंभ होने वाला है।
उचित यहीं होगा कि जरूरी कार्य को आज की अपेक्षा कल पर रखें। आज मेहमानों
की आवभगत करनी पड़ सकती है।
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, 200 से ज्यादा लोगों की मौत
मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का चुनाव लड़ेगी भाजपा - विनय सहस्रबुद्धे
गुमला में पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया पांच लाख का ईनामी नक्सली
Daily Horoscope