मेष: ग्रह स्थिति आपके अनुकूल चलेगी। पिछले दिनों जिस तनाव के माहौल में समय व्यतीत हो रहा था अब उससे काफी कुछ राहत मिल जाएगी। व्यवधान समाप्त होंगे और जरूरी काम तेजी से आगे बढ़ते हुए चले जाएंगे। पुरानी समस्याओं का निराकरण मिल जाएगा। आप किसी भी क्षेत्र में हाथ डाल दें उसमें सफलता मिलना सुनिश्चित है। विवादास्पद मामलों को भी आसानी से सुलझा लेंगे। आर्थिक स्थिति से मजबूत स्थिति में रहेंगे। धन आगमन के नए मार्ग उजागर होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृषभ: ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी। समय बड़ा ही चुनौती भरा चल रहा है। शेयर्स, तेजी-मंदी, सट्टा आदि जैसे कार्यों में किसी भी प्रकार का जोखिम ना उठाए। कल से गाड़ी पटरी पर आ रही है अत: जरूरी काम को आज की अपेक्षा कल पर रखें तो लाभ में रहेंगे। आज किसी भी प्रकार के विवाद को बढ़ाना हित में नहीं रहेगा। यात्रा का विचार हो तो आज टालें। अत्यधिक मेहनत करने के पश्चात् भी जरूरी काम रूक जाएगा।
मिथुुन: आज नक्षत्र पूरी तरह आपके अनुकूल रहेंगे। व्यापार के विस्तार के मामले में योजनाएं बनानी पड़ेगी। पारिवारिक रूप से चल रहे गतिरोध समाप्त होने के आसार बने है। इन दिनों जरूरी कार्य बन जाने से आप अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे। परिवार के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उसका निवर्हन बखूबी करेंगे। अच्छा यही रहेगा कि जरूरी कार्य को आज ही पूरा कर लें। अच्छे समय का अधिकाधिक सद्पयोग कर लें।
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
सलमान खान को धमकी देने वाले जोधपुर के शख्स को 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope