मेष: आज का दिन शानदार गुजरने वाला है। आप इच्छानुसार अपना काम कर पाएंगे। व्यावसायिक मामलों में कोई नया मोड़ आ सकता है अगर निर्णय लेने की आवश्यकता पड़े तो आज ही ले लें। साहसपूर्ण निर्णय लेने का अवसर मिलेगा। घर-परिवार में खुशी का माहौल हो सकता है। दोपहर बाद कई लोगों से एक साथ मिलना-जुलना हो सकता है। आपसी सुख-दु:ख की बातें करेंगे। काम-काज में कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी। विरोधियों पर पार पाने के लिए कोई नया उपाय कर सकते हैं। विरोधी से मुकाबले के लिए आप मनोवैज्ञानिक उपाय काम में लेंगे। धार्मिक मामलों में विशेष रूचि लेंगे। आज आपका मन कई जगह भटकता हुआ रहेगा जिसके कारण कुछ समय खराब रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृषभ: मन में किसी बात को लेकर भारी संचय बना रहेगा। आपके मन में कुछ और चल रहा होगा, आप कर कुछ और रहे होंगे। दापत्य जीवन में अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है। आपके मन को प्रिय लगने वाली कोई बात सुनने को मिल सकती है परंतु आपको बहुत ध्यान देकर काम करना है, जो सुनने में अच्छा हो, जरूरी नहीं वह सच हो। आज कामकाज बहुत ज्यादा रहेगा, काम के घंटे ज्यादा होंगे और थकान भी ज्यादा होंगे। आज मित्रों की मदद पूर्ण मिलेगी, बाहर के लोग समर्थन करेंगे। व्यक्तिगत रिश्तों में अपनी जिद्द को छोड़ देने में भलाई है। यदि नौकरी करते हैं तो पद-प्रतिष्ठा की चिंता रहेगी। दावत का निमंत्रण मिले तो अवश्य जाना होगा।
मिथुुन: आज किसी खास समाचार से आपके मन में भारी उत्साह आ जाएगा। अतिरिक्त खर्चा होगा परंतु उसे आप कर लेंगे। बाहरी यात्राएं रोक दें और घर बैठकर ही अपने काम को साधने की चेष्टा करें। आज कोई नई शुरुआत ना करें क्योंकि समय अनुकूल नहीं है। किसी भूमि या वाहन संबंधी कोई समस्या उभरकर सामने आएगी। माता के स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंताए बनी रहेगी। दवाईयों पर खर्चा होगा। नौकरी या व्यवसाय के मामले में कोई साहसी फैसला कर चाहे तो कर लें, उसका लाभ आपको मिल सकता है। व्यवसाय में विरोधी लोगों से अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। आज हर मार्ग से धन कमाने की सोचेंगे क्योंकि यह नुकसान दे सकता है। आज बाहर की यात्रा टाल दें।
PM मोदी आज वाराणसी के टीकाकरण लाभार्थियों से बात कर लेंगे फीडबैक
जम्मू-श्रीनगर हाईवे आज रहेगा बंद
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें...
Daily Horoscope