मेषः आज का दिन बहुत शानदार रहने वाला है। प्रातः से ही घर में थोड़ा तनाव का माहोल तो रहेगा परन्तु कार्यस्थल पर आपको सफलता मिलेगी, नये लोगों को जोड़ने का मौका मिलेगा तथा किसी चल रहे विवाद में आपका पक्ष मजबूत रहेगा। सन्तान के लिए आज का दिन शुभ है और उनका कार्यप्रदर्शन अच्छा रहेगा। कहीं पर दावत में भाग लेने का अवसर मिलेगा, खाने पीने में अनियमितता बरतेंगें ऐसा लगता है। किसी बड़े महत्वपूर्ण व्यक्ति से मिलने के योग है। अच्छा साहित्य भी पढ़ने को मिल सकता है। मुंह से कोई कड़वी बात नहीं निकालें, विवाद का डर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृषभः प्रातः से मन में कई तरह की चिन्ताएं रहेंगी। किसी कारण से मन उखड़ा उखडा रहेगा। व्यक्तिगत रिश्तों में और भी माधुर्य आयेगा। व्यावसायिक कामों में आज बड़ा सहयोग मिलेगा और चाहे आपके अधीनस्थ हो या अन्य सहयोगी सभी अच्छा कार्य करेंगें। शत्रुओं के लिए आज आप भारी पड़ेंगें। दैनिक आय बढ़ने के संकेत है। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपकी छवि और अच्छी बनेगी। कार्यसंपादन उच्च कोटि का रहेगा और इसके कारण कार्यभार और बढ़ जायेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य को कल की बजाय आज ही कर डालें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
मिथुनः आज यात्रा कार्यक्रम का त्याग करें। राह में कष्ट आ सकता है या वाहन संबंधी खराबी हो सकती है। आजीविका क्षेत्रों में अच्छी सफलता मिलेगी। आज आपकी लोकप्रियता अचानक बढ़ सकती है। किसी न किसी कारण से आपको प्रशंसा मिलेगी। लाभ प्राप्ति के लिए आपको कोई अनुचित कार्य नहीं करना चाहिए। आप जितना अधिक श्रम करेंगें उतना ही लाभ बढ़ेगा। घर में संतान की नाराजगी झेलनी पड़ेगी बिना बात ही कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। भाई बहिनों के लिए समय ठीक है आपके स्वास्थ्य के लिए भी समय ठीक है परन्तु भोजन में मीठे का प्रयोग कम कर दें।
विश्व में लोकप्रिय भारत का स्वदेशी वैक्सीन - 31 देशों को भेजें 3.61 करोड़ 'मेड इन इंडिया' टीकें
मीनाक्षीपुरम में राहुल गांधी ने किया रोड शो, कहा- भाषाओं और परंपराओं का संघ है सभी का सम्मान होना चाहिए
केरल विस चुनाव : हैरान करने वाली हो सकती है कांग्रेस की सूची
Daily Horoscope