मेष: समय पक्ष का चल रहा है लेकिन दोपहर पश्चात् आकाशीय ग्रहस्थिति विपरीत बन जाएगी अत: जरूरी काम को दोपहर पूर्व ही पूरा कर लें। जो काम अब तक सहजता से बन रहे थे अब उसमें कोई नया व्यवधान आ सकता है। शांतिपूर्ण ढंग से दो दिन का समय व्यतीत कर लें। किसी से विवाद बढ़ाना ठीक नहीं। यदि आप व्यवसाय से जुड़ृे है तो प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहें। वैसे चंद्र की स्थिति बहुत अधिक खराब नहीं होने से किसी प्रकार की हानि नहीं होगी लेकिन आवेश पर नियंत्रण रखना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृषभ: आज समय पूरी तरह पक्ष का बन रहा है। धन की आवक बनी रहेगी। किसी प्रकार का कोई विवाद चल रहा हो तो आपके पक्ष में निर्णित होने के आसार बन रहे हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों से सफलता मिलेगी। आपके द्वारा कुछ ऐसे उत्साहवर्धक कार्य होंगे जो आपके प्रभुत्व को बढ़ाएंगे। भाई-बंधुओं व मित्रों के सहयोग से भी पुराने कार्य में प्रगति होगी। किसी नए व्यक्ति से संबंध बनेंगे जो आगे आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके पक्ष में चल रही है।
मिथुुन: आज समय आपके अनुकूल बना हुआ है। लक्ष्मी की आवक बनी रहेगी। परिणामस्वरूप आर्थिक समस्या का समाधान हो जाएगा। व्यवसाय व परिवार में किसी खास चिंता का समाधान होने के आसार बने हैं। नया प्रोजेक्ट का विचार हो तो शुरुआत कर सकते हैं। घर-परिवार में कोई शुभ कार्य हो सकता है जिस पर आपको व्यय करनापड़ सकता है। पुरानी परेशानियों से राहत मिलेगी। आप कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे। विरोधी पक्ष परास्त होगा।
शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी की तलाश में रायपुर गई मुंबई पुलिस
यासीन मलिक की पत्नी का राहुल गांधी को पत्र - 'मेरे पति कश्मीर में ला सकते हैं शांति, उन्हें मौका दिया जाए'
पोस्टर सियासत : 'बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, अगर एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा'
Daily Horoscope