कर्क: यात्रा कार्यक्रम स्थगित कर देने में ही सार है। एक जगह टिक कर काम
करेंगे तो कुछ नए रास्ते भी नजर आएंगे। आज हर काम में सफलता मिल सकती है
तथा आर्थिक लाभ औसत से अधिक हो सकता है। भाई-बहिन को लेकर मन में चिंता
रहेगी, पर्याप्त सहयोग न मिल पाने का अफसोस रहेगा। आप कोई बड़ा कार्यक्रम
करना चाहते हैं परन्तु सबकी सहमति नहीं बन पाएगी।
सिंह: महत्व के काम
बनने लगेंगे। आज आपमें भरपूर आत्मविश्वास बना रहेगा और किसी साहसिक निर्णय
की पालना में कोई बड़ा कदम उठा लेंगे। बड़ी कम्पनियों या सरकारी कार्यालयों
से आपके काम बनना आसान हैं। आज आपकी निजी प्रतिष्ठा बहुत बढ़ेगी। आज आप
मनोवैज्ञानिक दृष्टि से अपने आसपास के लोगों पर हावी रहेंगे तथा हर काम में
अपनी तरफ से पहल करेंगे।
कन्या: आज का दिन भाग्यशाली है। अचानक लाभ की
स्थितियां बन सकती हैं। आज जिस काम में हाथ डालेंगे, सफलता मिलेगी। खर्चा
बहुत ज्यादा होगा परन्तु लाभ भी होगा। कामकाज का कोई नया अवसर मिल सकता है।
यदि व्यवसाय संबंधी कोई वार्ता करनी हो तो सारा निर्णय आज ही नहीं कर
डालें, उसे कुछ दिन के लिए स्थगित भी कर सकते हैं।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को पत्र लिखा, बैठक का भेजा प्रस्ताव
लोहरदगा में कुएं से महिला और तीन बच्चों के शव बरामद
Daily Horoscope