• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें...

मेष: दोपहर तक अमावस्या का प्रभाव बना रहेगा अत: कोई भी नया काम आरंभ ना करें। यात्रा का कार्यक्रम त्याग दें परंतु अपनी ही जगह पर बैठकर काम करने में लाभ रहेगा। आज कई लोग आपको सहयोग करेंगे और किसी पुराने अधूरे काम को पूरा कर पाएंगे। संतान के लिए बहुत ही शुभ दिन है और वे मनचाहे ढंग से अपनी बात कर पाएंगे। आर्थिक लाभ के लिए जो प्रयास कर रहे हैं वे अच्छा परिणाम देने ही वाले हैं। भूमि-भवन संबंधी किसी गतिविधि पर थोड़ा सा दबाव बना रहेगा अत: आपको प्रतीक्षा करनी चाहिए।

वृषभ: आज प्रात: से ही मन में थोड़ा उच्चाटन का भाव रहेगा। जैसा आप सोच रहे हैं उस ढंग से काम नहीं होगा और कुछ ना कुछ काम बीच में छोड़ देंगे। नए व्यवसाय की दृष्टि से या उसमें परिवर्तन करने की दृष्टि से समय ठीक है। आज साझा भाव से काम करेंगे तो लाभ रहेगा। संतान आपको बहुत सहयोग करेगी या आप उनको साथ लेकर चलेंगे। सरकारी दफ्तरों से बनने वाले काम कुछ आसान हो सकते हैं क्योंकि आपके बारे में राय अच्छी बन रही है। भागीदारी के मामलों में समय लाभप्रद है। साथी के नाम से किए जा रहे कार्य मेें लाभ होगा।

मिथुुन: आज दिनभर किसी ना किसी कारण से असंतुष्टि का भाव बना रहेगा। आप पर व्यर्थ ही आक्षेप आएंगे या कोई व्यक्ति अपशब्द भी कह सकता है। अर्थ लाभ होगा परंतु बहुत दबाव में रहेंगे। आपकी आवश्यकताएं बहुत बढ़ गई हंै। सहयोगियों के लिए आज का दिन अच्छा है और आप उनकी मदद करेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो समय अच्छा गुजरेगा और आपकी रीति-नीति की प्रशंसा होगी। खान-पान में थोड़ी सावधानी बरतें, मीठे के प्रयोग में एकदम से कमी कर दें। काम-काज में थोड़ी सुरक्षा की भावना रहेगी और मन में चले रहे किसी अज्ञात भय से भी आप मुक्त हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Horoscope Today, 21 Aug 2020 Check astrological
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: horoscope, 21 aug 2020, rashifal, astrological signs, aries, taurus, gemini, cancer, leo, virgo, libra, scorpio, sagittarius, capricorn, aquarius, pisces, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved