मेषः आज का दिन सुबह से नई-नई योजनायें बनाने में बीतेगा। किसी एक काम को करने के लिए आप कई दिनों से कोशिश में है, आज उसमें सफलता मिलेगी। अपेक्षित सहयोग भी मिल सकता है। जो लोग कल तक सहमत नहीं थे, आज आपके साथ हो जायेंगे। आवश्यक प्रबंध में ज्यादा परेशानी नहीं आयेगी। घर-परिवार से दूर यात्रा करनी पड़ सकती है। आजीविका के क्षेत्रों में दिन ठीक रहेगा। यद्यपि किसी बात को लेकर भारी असहमति रहेगी। नियोजक से संबंध अच्छे रहेंगे। किसी कानूनी विवाद में आपको मदद मिलेगी। निजी रिश्तों में थोड़ा सावधानी के साथ चलें और मधुर वाणी का प्रयोग करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृषभः आज यात्रा से परहेज करें। आज खर्चा भी बहुत होने की संभावना है, जो कि औसत से अधिक होगा। परन्तु आर्थिक लाभ कम नहीं होगा और खर्चें उसी से निकलेंगे। व्यावसायिक मामलों में कोई नई सफलता मिल सकती है। जिस काम को करने के लिए आप अरसे से सोच रहे हैं, अब उसमें सफलता मिलने लगेगी। घर में छोटी-मोटी असहमति रहेगी परन्तु इतनी गंभीर नहीं है। नये लोगों से मिलना होगा, उनमें से कम से कम एक आपके साथ आगे जुड़ सकता है। लाभ के बाद भी आर्थिक आवश्यकतायें बनी रहेंगी। दैनिक लाभ में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। इंफेक्शन होने वाले रोगों से सावधान रहें।
मिथुनः संतान से संबंधित समस्या से आज प्रमुखता से हल होगी। आज आप बहुत आराम के मूड में रहेंगे और आपकी सृजन क्षमता के अनुरूप कोई न कोई काम करेंगे। भाई-बहिनों से संपर्क बढ़ेगा। पैतृक मामलों में भी आज आप भारी रूचि लेंगे। संतान की सफलता का दिन है और उनसे किसी अच्छे काम की उम्मीद की जा सकती है। आज कोई अच्छा निमंत्रण आपको मिल सकता है और आप उसमें जाने के लिए सोचेंगे। सुख-सुविधायें यथावत रहेंगी। माता-पिता के लिए दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में भी सफल रहेंगे और आज औसत से अधिक कार्य करेंगे। घर में हो रहे भारी खर्चें से आप चिंतित रहेंगे।
भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे: PM मोदी
राहुल गांधी देश के सबसे निराश और हताश नेता : शिवराज
सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम, शिवपाल
Daily Horoscope