कर्कः आज प्रातः से ही शुभ समाचार मिलेंगे काफी दिनों से किसी समाचार की
प्रतीक्षा कर रहे होंगे वह आज मिल सकता है। संतान की तरफ से भी प्रसन्नता
का विषय रहेगा या तो व्यवसाय में अच्छी आय करेंगे या कोई अन्य उपलब्धि हो
सकती है। निजी मामलों में आज का दिन विशेष जाएगा जब आपको अच्छा व्यवहार
मिलेगा या कोई उपहार इत्यादि भी प्राप्त हो सकता है। आप स्वयं भी ऐसा ही
कुछ करने की चेष्टा करेंगे। यदि आप नौकरी करते है तो बॉस से शाबाशी मिल
सकती है। आपकी कार्यदक्षता भी उभरकर सामने आएगी। आज आपकी दैनिक आय भी
बढ़ेगी।
सिंहः किसी महत्वपूर्ण कार्य को आज समाप्त कर लीजिए। आज काम के
घंटे ज्यादा रहेंगे आपको लोगों का सहयोग भी मिलेगा और अप्रत्याशित ढंग से
साधन उपलब्ध हो जाएंगे। वाहन या टेलीफोन संबंधी सुविधा खूब रहेगी।
जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी और दवाइयों का प्रयोग लगातार
करते रहना पडे़गा। निजी संबंधों में आगे बढ़ने के अवसर है परन्तु आपको अपने
पार्टनर के मनोविज्ञान का अच्छी तरह से अध्ययन कर लेना चाहिए।
कन्याः घर
परिवार में खुशी का माहौल हो सकता है और उसमें खाना पीना या मनोरंजन भी
खूब हो सकता है। छोटी यात्राएं होंगी और उनसे आर्थिक लाभ या कोई अन्य लाभ
हो सकता है। बच्चों की तरफ से आज बहुत प्रसन्नता मिलेगी तो आर्थिक समस्याओं
को हल करने के लिए आपको किसी न किसी से वार्ता करनी ही पडेगी। पिता को
स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी और वे दवाओं का प्रयोग ज्यादा ही करेंगे।
आपके मन में हल्की सी निराशा की भावनाएं हो सकती हैं परन्तु समय बाद में
अपने आप सुधर जाएगा।
पीएम मोदी व नेपाल के पीएम प्रचंड ने की द्विपक्षीय वार्ता
मणिपुर हिंसा पर शाह बोले- हिंसा के मामलों की CBI करेगी निष्पक्ष जांच
राहुल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कहा, कोई अंतरराष्ट्रीय समर्थन नहीं मांग रहे
Daily Horoscope