मेष: आज ना तो कोई नई शुरुआत करें और ना ही यात्रा पा जाएं। एक जगह टिक कर काम करना भी मुश्किल हो जाएगा क्योंकि स्थानीय भागदौड़ काफी करनी पड़ जाएगी। मिलजुल कर काम करने में लाभ है और व्यवसाय में सबकी राय ले लेने में कोई हानि नहीं है। आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कुछ विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृषभ: आज का दिन अच्छा जाने वाला है। किसी काम में विशेष गति के कारण आपकी एक चिंता कम हो जाएगी। जिन लोगों से आपकी वार्ताएं चल रहीं हैं, वे सफल हो सकती हैं परन्तु अकेले में आपको कोई संधि वार्ता नहीं करनी चाहिए। आज बेहद सावधानी बरतने का दिन है।
मिथुन: अनावश्यक खर्चे आपको परेशान करेंगे। बिना योजना बनाए कोई भी काम न करें, नहीं तो बाद में शर्मिन्दगी झेलनी पड़ेगी। किसी विवाद को समझौता करके समाप्त कर देना ही उचित रहेगा। आज निर्णायक परिस्थितियां आ सकती हैं। भागदौड़ काफी रहेगी। लोग आपसे बहुत ज्यादा अपेक्षा करेंगे।
महुआ मोइत्रा का बचाव कर हिंदू बंगालियों की धार्मिक भावनाओं को कुचल रहीं ममता बनर्जी : भाजपा
सरल वास्तु फेम चंद्रशेखर गुरुजी हत्याकांड : आरोपियों का दावा, 'लंबे समय से करते थे प्रताड़ित'
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 18 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 35 मरीजों की मौत
Daily Horoscope