कर्कः आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा जाने वाला है। कई स्रोतों से धन
आएगा और उसके लिए आवश्यक उपाय भी करने पडेंगे। किसी एक मामले को लेकर घर से
पलायन की इच्छा होगा परन्तु शीघ्र ही आप शांत हो जाएंगे। आपके विरुद्ध
षडयंत्रंों की कमी नहीं है, आपके खर्चे को लेकर भी सवाल जवाब किए जाएंगे।
भाई बहिनों के लिए बहुत शानदार समय है और उनके नाम से आप कुछ खर्चा भी
करेंगे, इसके परिणाम अच्छे आने शुरू हो जाएंगे। पिता के लिए आज का दिन बहुत
शानदार है और उनके व्यापार वाणिज्य में भी वृद्धि होगी।
सिंहः आज का
दिन बहुत अच्छा जाएगा। आपकी लोकप्रियता बढेगी, अधिक जनसम्पर्क बढेगा और न
केवल नए लोग मिलंेगे बल्कि कई पुराने लोग भी मिलेंगे। आज दैनिक आय बढेगी
परन्तु खर्चे बहुत ज्यादा हैं। बाहर की यात्रा का त्याग कर दें नहीं तो
नुकसान हो सकता है। आपकी संतान की कार्यप्रणाली से आप प्रसन्न नहीं है और
यह आपकी चिंता का विषय बना रहेगा। आज भूमि भवन या वाहन संबंधी किसी गतिविधि
में बढोत्तरी होगा और आप इनमें से किसी भी एक के लिए योजना बनाएंगे।
व्यापार में कुछ कठिनाइयों के बाद अच्छी आमदनी शुरू होगी।
कन्याः आज
किसी बडी दावत में भाग ले सकते हैं या समूह में भोजन करेंगे और मौज मस्ती
करेंगे। दिन में जो भी काम कर रहे है उससे अचानक मन उचट जाएगा और आप आराम
करने की सोचेंगे या काम को थोडे समय के स्थगित कर देंगे। माता-पिता के लिए
समय कष्टप्रद है, आर्थिक दृष्टि से आप दबाव में आ जाएंगे और सारा धन कहीं
नियोजित कर देने के कारण आपके बाकी काम ढंग से सम्पन्न नहीं हो पाएंगे, ऋण
प्रबंध की भारी आवश्यकता है। आज कोई ऐसा कार्य नहीं करें जिसके कारण आपका
अपयश हो।
लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा में मंथन : शाह ने नड्डा और बीएल संतोष के साथ की दूसरी बैठक
असंवेदनशील व्यक्ति हैं ममता बनर्जी : अमित मालवीय
बच्चों के धर्मातरण के मामला पाकिस्तान जुड़ा है, स्टेट-सेंट्रल एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
Daily Horoscope