नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर में भारत सरकार की ओर से नियुक्त वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा की सलाह पर पहली बार पत्थरबाजी करने वालों के केस वापस लिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 4500 से ज्यादा पत्थरबाजी के केस हटाए जाएंगे। आपको बता दें कि दिनेश्वर शर्मा ने इसी महीने की शुरुआत में घाटी का दौरा किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान कई लोगों और समूहों ने उनसे यह अनुरोध किया था कि युवाओं के खिलाफ पत्थरबाजी के चल रहे मुकदमों को वापस लिया जाए। इस पर बारे में शर्मा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी अवगत कराया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने पत्थरबाजी के केस हटाने का फैसला लिया है।
पिछले साल जुलाई में एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा भडक़ उठी थी और तब से लेकर अब तक पत्थरबाजों के खिलाफ 11,500 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से 4,500 केस युवाओं के खिलाफ दर्ज किए गए, जो पहली बार पत्थरबाजी में शामिल पाए गए थे।
पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
सजा के खिलाफ सोमवार को कोर्ट जा सकते हैं राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम बदला, अब भेरुंदा कहलाएगा
Daily Horoscope