श्रीआनंदपुर साहिब। खालसाई शानो-शौकत प्रतीक और सिखों का पवित्र पर्व होल्ला महल्ला की शुरुआत बुधवार को नंगाड़ों की धुन के बीच हुआ। यह पर्व 13 मार्च तक मनाया जाएगा। यह पर्व श्रीकीरतपुर साहिब में 8 से 10 मार्च एवं श्रीआनंदपुर साहिब में 11 से 13 मार्च तक मनाया जाएगा। पहले दिन परम्परागत तरीके से पर्व की शुरुआत आनंदपुर साहिब के किला आनंदगढ़ साहिब में रात 12 बजे पांच नगाड़े बजा कर की गई। इससे पहले धार्मिक दीवान सजाए गए।
जानकारी के अनुसार श्रीआनंदपुर साहिब के किला आनंदगढ़ साहिब में रवायती तरीके से 5 नंगाड़े बजा कर रात 12 बजे होला महल्ला की शुरुआत की गई। आज होल्ला महल्ला श्रीकीरतपुर साहिब में शुरू हो गया जो कि 10 मार्च तक चलेगा। इसके बाद 11 मार्च को श्रीआनंदपुर साहिब में शुरू होकर 13 मार्च को तख्त श्रीकेसगढ़ साहिब से शुरू हो कर चरण गंगा स्टेडियम में निहंग सिंघों के मार्शल आर्ट के साथ सम्पन्न होगा। इस बार इस त्यौहार मैं 30 से 35 लाख के करीब संगत के पहुंचने की संभावना है। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope