नई दिल्ली। देश में हिंदुओं की जनसंख्या पिछले चार दशकों में पूर्ण रूप से
बढी है लेकिन इस अवधि के दौरान कुल आबादी में उसका हिस्सा घट गया है।
गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में जानकारी देते हुए कहा कि
हिंदुओं की आबादी 1971 में 45.33 करोड थी, जो 2011 में बढ़कर 96.22 करोड हो
गई लेकिन कुल आबादी में हिंदू जनसंख्या में उनका हिस्सा घट गया है। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
एक
लिखित जवाब में अहीर ने कहा कि 1971 में हिंदुओं की कुल जनसंख्या 82.7
प्रतिशत थी जो 2011 में 79.8 प्रतिशत रह गई। सरकार ने अपने जवाब में पिछली
पांच जनगणनाओं से मिले डाटा का हवाला भी दिया है।
जनगणना-1971:कुल आबादी 54.79 करोड, हिंदू 45.33 करोड (82.7 प्रतिशत)
जनगणना-1981:कुल आबादी 66.53 करोड , हिंदू 54.98 करोड (82.6 प्रतिशत)
जनगणना-1991: कुल आबादी 83.86 करोड, हिंदू 68.76 करोड ( 82.0 प्रतिशत)
जनगणना-2001: कुल आबादी 102.86 करोड, हिंदू 82.76 करोड (80.5 प्रतिशत)
जनगणना-2011: कुल आबादी 121.08 करोड, हिंदू 96.62 करोड (79.8 प्रतिशत)
नारी अभिनंदन कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, कुछ लोगों को वंदन शब्द से दिक्कत
NIA ने अमृतसर, चंडीगढ़ में एसएफजे प्रमुख पन्नू की संपत्ति जब्त की
दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी को उकसाने के लिए पीएम के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, जांच की मांग
Daily Horoscope