राजसमंद। उच्च तकनीकी संस्कृत शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि सरकार विकास के तमाम आयामों को सुनहरा स्वरूप प्रदान करने के लिए भरसक प्रयासों में जुटी है। यह बात उच्च शिक्षा मंत्री ने शनिवार को राजसमंद के जावद में शहरी गौरव पथ के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।
राज्य सरकार की शहरी गौरव पथ योजना के अंतर्गत श्रीजी हॉस्पिटल से धोइन्दा बस स्टैंड तक बनने वाले डेढ़ किलोमीटर लंबे और सौ फीट चौड़ाई वाले इस शहरी गौरव पथ पर ढाई करोड़ की लागत आएगी। सडक़ कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा तथा इसके लिए डिवाइडर एवं विद्युत पोल आदि का कार्य राजसमंद नगर परिषद द्वारा कराया जाएगा।
विकास के मामले में आगे है राजसमंद
उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने राजसमंद जिले के समग्र विकास की गतिविधियों का जिक्र किया और कहा कि राजसमंद हर मामले में विकास की तेज गति पा चुका है। क्षेत्र में सडक़ों का बेहतर नेटवर्क स्थापित होता जा रहा है और इससे आवागमन सुविधाओं के मामले में राजसमंद नए दौर में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने बताया कि शहर में सडक़ विकास और सुधार के लिए सीआरएफ मद में केन्द्र सरकार से 16 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा भी सडक़ विकास के कार्य किए जा रहे हैं।
बिछा सडक़ों का जाल
माहेश्वरी ने द्वारिकाधीश मंदिर तक आवागमन के लिए वैकल्पिक सडक़ सुविधा सहित शहरी सडक़ों के जाल का जिक्र किया और बताया कि सोमनाथ चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और यहां स्वागत द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों की सेहत के लिए प्रभातकालीन योग कक्षाओं के महत्व पर जोर दिया और बताया कि इरिगेशन गार्डन में इसकी व्यवस्था की गई है।
आंचलिक विकास के लिए सराहना
नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल ने राजसमंद में पाइपलाइन के जरिये बेहतर जल प्रबंधन और कॉलेज खुलवाने सहित आंचलिक विकास की उपलब्धियों के लिए मंत्री किरण माहेश्वरी की सराहना करते हुए नगर परिषद की ओर से आभार जताया।
हो रहा कायाकल्प
समाजसेवी भंवरलाल शर्मा ने राजसमंद जिले के व्यापक विकास के लिए उच्च शिक्षा मंत्री माहेश्वरी के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि राजसमंद का कायाकल्प हो रहा है और सुनहरा विकास दिखने लगा है।
इस मौके पर जावद क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने शहरी गौरव पथ सहित विभिन्न शहरी विकास गतिविधियों के लिए मंत्री किरण माहेश्वरी का अभिनंदन किया। आभार प्रदर्शन उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा ने किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री के निजी सचिव गोविन्दसिंह राणावत, उपखंड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल, नगर परिषद के आयुक्त बृजेश रॉय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्षद तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope