जोधपुर। शहर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित सोनामुखी हर्बल प्रोडक्ट फैक्ट्री में मंगलवार सुबह लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन तक तक आग ने भीषण रूप ले लिया था। फैक्ट्री में सोना मुखी के भूसे से शुरू हुई आग बहुत तेजी से फैली और पूरी फैक्ट्री फैल गई। दमकल से आग बुझाने के प्रयास जारी रहे।
जानकारी के अनुसार बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सोना मुखी प्रोसेस करने की एक फैक्ट्री के परिसर में रखे भूसे में आग लग गई और थीड़ी ही देर में आग तेजी से इस कदर फैली की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग को तेजी से बढ़ते देख फॉयरबिग्रेड टीम ने ओर दमकलें मौके पर बुलाई। एक साथ कई दमकलों से आग पर पानी डालकर अग्निशमन दस्ता आग बुझाने में जुट गई।
कुशीनगर में बोले CM योगी-दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, रेलवे ने दी सफाई
कुशीनगर हादसा: ड्राइवर ने लगा रखा था ईयरफोन, गई 13 स्कूली बच्चों की जान
त्राल एनकाउंटर में मारा गया मसूद का करीबी JeM का कमांडर मुफ्ती यासीर
Daily Horoscope