नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अपने ताजा बुलेटिन में जानकारी देते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश, गुजरात और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश आने की संभावना है। ये बारिश अगले 2 से 3 दिन तक चलेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने आईएमडी के हवाले से बताया कि पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश का दौर है। इसके साथ ही राजधानी जयपुर सहित करीब एक दर्जन जिलों में भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope