जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित विभिन्न नवीन नवाचार कार्यक्रमों में से छह को राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटिनम स्काॅच अवाॅर्ड से पुरस्कृत किया गया है। देशभर में चुने गए 50 सर्वश्रेष्ठ नवाचारों में शामिल और पुरस्कृत राजस्थान के भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, एम एसएनए, जीवन वाहिनी, ई उपकरण, ई साधन और बेटी बचाओ अभियान के डाॅटर्स आॅर प्रीसियस की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ और राज्यमंत्री बन्शीधर खण्डेला ने स्वास्थ्य सचिव और मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन और उनकी टीम को इस गौरवमय उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रदेश में आमजन तक सुलभ और प्रभावी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले इन नवाचारों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना भी की। नई दिल्ली के कस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित भव्य राष्ट्रीय समारोह में प्रदेश की इन नवीन परियोजनाओं को प्लेटिनम अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में राजस्थान में किए गए विशेष प्रयासों के लिए ओवरआॅल प्लेटिनम पुरस्कार भी प्रदेश को मिला है। प्रदेश की ओर से ये पुरस्कार स्वास्थ्य सचिव और मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने प्राप्त किए। इस मौके पर संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएसबीवाई भारती दीक्षित सहित संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद थे।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope