फैज़ाबाद। योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री चुने जाने पर जहां
पुरे उत्तर प्रदेश में ख़ुशी की लहर है वहीं राम की नगरी अयोध्या में सन्तों महन्तों
में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। योगी आदित्यनाथ के अति करीबी मित्र दिगम्बर अखाड़े के
महंत श्री सुरेश दास ने योगी जी को मोबाइल पर बधाई देकर शुभकामनाएं दी है। समर्थकों
ने अबीर गुलाल उड़ाकर पटाखे दागे व एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई।
कारसेवक पुरम कार्यकर्ताओं ने विजय जुलुस निकालकर एक-दूसरे को बधाई दी। चौबुर्जी मंदिर
के श्री महंत वृजमोहन दास व प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने भी
नव निर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन करके बधाई दी है।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope