मुंबई। मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफीज सईद ने पाकिस्तानी
विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के खिलाफ मानहानी का मुकदमा ठोका है। आतंकी हाफीज
सईद ने ख्वाजा आसिफ के खिलाफ 10 करोड़ रुपये मानहानी का दावा किया है।
आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ कहा है
कि लश्कर ए तैयबा (जमात-उद-दावा) का संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद उनके लिए
बोझ है। अब यह बात हाफिज को रास नहीं आई और उसने आसिफ के खिलाफ मानहानि का
मुकदमा दर्ज करवपा दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आसिफ ने न्यूयॉर्क में एशिया सोसाईटी
फोरम के एक समारोह में कहा था, हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा को
पाकिस्तान के लिए बोझ करार दिया था। उन्होंने जिक्र किया था कि पाकिस्तान
के पास ऐसी जरूरी पूंजी नहीं है जो इनसे निजात दिला सके।
विदेश
मंत्री ने यहा भी कहा था, हमपर हक्कानी के लिए आरोप न लगाएं और हमपर हाफिज
सईद के लिए आरोप न लगाएं। 20 से 30 वर्ष पहले ये लोग आपके डार्लिग हुआ करते
थे। इन लोगों का व्हाइट हाउस में स्वागत किया गया था और अब आप कह रहे हैं
कि पाकिस्तान नर्क में जाओ, क्योंकि हम इनलोगों को पाल रहे हैं।
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope