टोंक। राजस्थान टैक्स कन्सलटेंट एसोसिएशन के आह्वान पर टोंक टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से जीएसटी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जैन नसियां में हुई कार्यशाला के दौरान जीएसटी और आयकर की ज्वलंत समस्या के साथ धारा 68, 59 और धारा 115 बीबी पर विस्तार से बताया गया। इस मौके पर आयकर अधिकारी सी पी शर्मा, सहायक आयुक्त जयपुर दीप मिश्रा, वाणिज्यिक कर अधिकारी टोंक मौजीराम मीना भी मौजूद थे। कार्यशाला में गहन विषयों की तत्कालीन समस्याओं के विचार मथन हेतू जयपुर से आए आयकर विशेषज्ञ, सी ए निखलेश कटारिया और जीएसटी विशेषज्ञ पीयूष अग्रवाल ने कर संबंधी समस्याओं का निराकरण और समाधान किया। इस दौरान एडवोकेट अरविंद विजय और महेंद्र सिरोठा भी मौजूद थे। जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर एसीटीओ मुखराम मीणा, आयकर निरीक्षक तरूण जैमन, श्यामलाल जैन, सुरेन्द्र कुमार जैन, ताराचन्द जैन, जयदीप जैन, चन्द्रेश जैन, महावीर प्रसाद जैन, एच के शर्मा, रविन्द्र कुमार जैन, वैभव पाटनी, जयदीप जैन, मो राशीद, राजकुमार विजय, अनिल कासलीवाल, वैभव पाटनी, शैलेश गोयल, जयन्त जैन, जितेन्द्र जैन, विमल कुमार जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन, रोहित जैन, अभिनव जैन, कुन्दन जैन, गिरीश जैन, सुनील कुमार जैन, पारसमल जयपुरिया, निर्मल कुमार, सुनील कुमार, नरेंद्र विजय, सुभाष सराफ और कुशल दासोत के साथ कई अधिवक्ता, चार्टेड अकाउन्टेन्ट और व्यापारी मौजूद रहे।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope