नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि पिछले 3 सालों से भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा सरकार के दुष्टिकोण में देश का जो आर्थिक ढ़ांचा है वह आज भी मजबूत है और और हम चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं। जेटली ने कहा कि फैसलों के लिए सरकार जिम्मेदार भी है और तैयार भी। जेटली ने कहा, पिछले महीने मैं जब आपसे मिला था, खासतौर पर तब जब पिछले क्वॉर्टर के नतीजे आए थे। इनके लिए हम जिम्मेदार और तैयार हैं। पिछले कुछ हफ्तों में अर्थव्यवस्था पर सरकार के अंदर काफी रिव्यू हुए। पीएम के साथ डीटेल मीटिंग हुई। तीन साल से भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढऩे वाली इकोनॉमी रहा है। हम चाहते हैं ये जारी रहे। स्वाभाविक है कि जब कुछ नया होता है तो उसके नतीजे दिखते हैं। फ्यूचर में फैसलों के लाभ होते हैं। देश का इकोनॉमी का ढांचा मजबूत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्रालय के साथ पिछले कई हफ्तों से देश की अर्थव्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। सरकार ने अर्थव्यवस्था की ग्रोथ को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम पर फैसला लिया है। आर्थिक मामलों के विभाग सचिव सुभाष गर्ग देश की जीडीपी ग्रोथ पर प्रेज़ेंटेशन देते हुए कहा इस बार देश में 30 हजार करोड़ का निवेश हुआ और हमारा लक्ष्य 72 हजार करोड़ का है। कालाधन खत्म करने के लिए नोटबंदी के साथ-साथ जीएसटी एक बड़ा रिफॉर्म रहा है। अशोक लवासा ने कहा कि 9 हजार किलोमीटर के इकनॉमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे। सरकार की प्राथमिकता प्रभावशाली और टार्गेटेड स्पेंडिंग है। सडक़ निर्माण परियोजना का सबसे बड़ा भाग- भारतमाला प्रोग्राम के तहत 34,800 किलोमीटर सडक़ बनाई जाएगी
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope