नई दिल्ली। कांग्रेस शासन में विदेश मंत्री रहे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस.एम. कृष्णा 15 मार्च को भाजपा में शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एस.एम. कृष्णा को पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल करायेंगे। भाजपा के एक नेता के मुताबिक इसके बाद एस.एम. कृष्णा फोन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत भी करेंगे। ज्ञातव्य है कि 29 जनवरी को पार्टी की बेरूखी के कारण अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
कृष्णा इस पार्टी में 46 साल रहे। कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बीएस येद्दुरप्पा ने सोमवार को बताया कि पूर्व विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा 15 मार्च को भाजपा में शामिल हो जायेंगे। वह भाजपा में उनका स्वागत करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए एस एम कृष्णा की पार्टी में वापसी को टाल दिया गया था।
भारत की पाकिस्तान को दो टूक, उंगली उठाने से पहले अपना मानवाधिकार रिकॉर्ड सुधारे
प्रधानमंत्री आज काशी को देंगे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
मणिपुर सरकार ने दी चेतावनी, कहा- लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई
Daily Horoscope