कोलंबो । नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन गयान विक्रमसूर्या ने बताया कि शनिवार को समुद्र में तैरती बोतल में मिली सामग्री पीने वाले पांच श्रीलंकाई मछुआरों की रविवार दोपहर मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि वे सभी तांगले फिशरीज हार्बर से समुद्र में गए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि मछुआरों को यह बोतल तट से करीब 320 समुद्री मील दूर मिली थी। उन्होंने उसमें मौजूद सामग्री पी ली। माना जा रहा है कि वह शराब थी।
विक्रमसूर्या ने बताया कि एक की हालत गंभीर है। उसका उपचार किया जा रहा है।
--आईएएनएस
पीएम मोदी से मिली कपूर फैमिली, लीजेंडरी एक्टर की 100वीं जयंती का दिया निमंत्रण
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope