नौपेड़वा (जौनपुर)। बक्शा थाना क्षेत्र के खमपुर गांव में सन्दिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से बुधवार की रात्रि दो बीघे खड़ी गन्ना की फसल जलकर राख हो गयी। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
गांव निवासी हरिगोविंद यादव अपने खेत में गन्ना की फसल बोये थे। देर रात्रि गन्ने का खेत धू-धू कर जलने लगा। थोड़ी देर में आग विकराल रूप धारण कर लिया। किसी ने जल रहे गन्ना की जानकारी खेत मालिक को दी मौके पर उनके साथ दर्जनों लोग पहुँच तो गये परन्तु आग की लपटों के आगे सब लोग विवश नजर आये। थोड़ी ही देर में करीब दो बीघे फसल जलकर राख हो गयी। किसान खड़ी तैयार फसल जलता देख ब्यथित नजर आये।सूचना राजस्व कर्मियों को दी गयी।
आईपीएल 2025 : आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हराया
दिल्ली इमारत हादसा : राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत राशि की घोषणा
जेएनयू छात्र संघ चुनाव पर संकट, एबीवीपी ने चुनाव समिति पर लगाया पक्षपात का आरोप
Daily Horoscope