फतेहाबाद। ढाणी ढाबी कलां मे एक युवक बिस्तर में आग लग जाने से जिंदा जल गया। चालीस वर्षीय मृतक प्रहलाद सिंह घर के बाहर आंगन मे सोया हुआ था। जानकारी के अनुसार बिस्तर पर बीडी गिर जाने से आग लग गई और युवक उसमें बुरी तरह से झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक ने अधिक मात्रा में शराब कर रखा था। भट्टू कलां के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक प्रहलाद सिंह रात को घर के आंगन मे सोया हुआ था। उसने शराब का सेवन कर रखा था। नशे की हालात मे जब उसने बीडी जलाई तो बिस्तर में आग लग गई। इसके चलते वह आग की लपटो मे घिर गया और बुरी तरह से झुलस गया। सुबह परिजनो ने देखा तो प्रहलाद सिंह बुरी तरह से झुलसने के बाद दम तोड़ चुका था। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम अग्रोहा मेडिकल मे करवाकर पुलिस ने परिजनो के ब्यान के आधार पर इतिफाकिया कारवाई कर दी है। मृतक तीन लडकियां और एक लडके का पिता बताया गया है और पुलिस की ओर से पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए भी गहनता से जांच की बात कही जा रही है।
राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली 500 रुपये के नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
आरबीआई ने जीडीपी विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत किया
Daily Horoscope