बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की गृह विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम गांव रिडमलसर में आयोजित किया गया। इकाई प्रभारी डॉ. प्रसन्नलता आर्य ने आज के दौर में ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक व वैचारिक स्थिति को मजबूत करने के लिए गांव की शिक्षित व अशिक्षित लगभग 260 महिलाओं को चौपाल में एकत्र किया और सरकार द्वारा चलाई जा रहीं महिलाओं के लिए ग्रामीण विकास की योजनाओं के बारे में प्रकाश डालते हुए महिला शिक्षा तथा महिला सशक्तीकरण का महत्व समझाया। इसी क्रम में गृह विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की 40 छात्राओं ने गांव के प्रत्येक घर की महिलाओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया, उनको स्वच्छ रहने के फायदे बताए।
एनएसएस की छात्राओं ने गांव में नारी शिक्षा पर रैली निकाली तथा बालिका शिक्षा पर नुक्कड़ नाटक द्वारा ग्रामीण महिलाओं को बालिका शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। अधिष्ठाता डॉ. दीपाली धवन ने छात्राओं के कार्य को सराहा तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रत्येक शनिवार को एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर गांव में जाकर यह संदेश दिया जाता है। इसी योजना के तहत शनिवार को यह कार्यक्रम रखा गया।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope