नई दिल्ली। ईवीएम हैकिंग मामला बढ़ता जा रहा है और पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं उसकी जांच कराई जानी चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने लंदन में आयोजित हैकेथॉन में अपनी मौजूदगी को लेकर बीजेपी की ओर से सवाल खड़े किए जाने पर कहा कि वह इस हैकेथॉन के आयोजक और पत्रकार आशीष रे के निमंत्रण पर व्यक्तिगत हैसियत से वहां पहुंचे थे। दरअसल, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि लंदन में आयोजित हैकथॉन को कांग्रेस समर्पित लोगों ने आयोजित किया था और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल उसकी मॉनिटरिंग के लिए वहां गए थे।
सिब्बल ने सवाल उठाया कि उनकी वजह से तो सैयद को अमेरिका का असायलम नहीं मिला फिर आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं। ईवीएम हैक कर सकने का दावा करने वाले कथित हैकर सैयद शुजा का दावा है कि उसे अमेरिका में राजनीतिक शरण मिली, इसकी भी जांच हो सकती है। 25 जनवरी 2015 को एक नेता सैयद से मिलने अमेरिका गए, एक पत्रकार भी गए। पासपोर्ट से इन सबकी जांच हो सकती है।
आरोप हैकर ने लगाए-कांग्रेस ने इसमें क्या किया...
कपिल सिब्बल ने कहा कि आरोप हैकर ने लगाए हैं, कांग्रेस ने इसमें क्या किया। केंद्रीय मंत्री के आरोप हास्यास्पद हैं और ये लोकतंत्र का सवाल है, सबकी जिम्मेदारी है कि सच्चाई का पता किया जाए। आरोप गलत है तो लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो, सच हैं तो मामला बेहद गंभीर है।
भाजपा ने जारी किया वीडियो, विभाजन के लिए कांग्रेस, कम्युनिस्ट को जिम्मेदार ठहराया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने विभागों का किया आवंटन, भाजपा को दिए खास मंत्रालय, यहां देखें
मध्यप्रदेश की 80 फीसदी से ज्यादा 'शहर सरकार' पर भाजपा का कब्जा
Daily Horoscope