• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मंदी की सुगबुगाहट से शेयर बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 1,045 अंक टूटा

Equity indices settle sharply low, Sensex down over 1K points - India News in Hindi

मुम्बई । दुनिया के अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार मंदी की सुगबुगाहट की आशंका के कारण गिरावट में रहे और घरेलू शेयर बाजार भी इसी रास्ते पर चलते हुए गुरुवार को चौतरफा बिकवाली के दबाव में चारों खाने चित्त हो गया। सर्वाधिक नुकसान धातु समूह की कंपनियों को उठाना पड़ा।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक मंदी की आहट के साथ ही धातु की औद्योगिक मांग घटने की आशंका बढ़ गई है, जिसका असर धातु क्षेत्र की कंपनियों पर देखा जा सकता है। बीएसई में धातु समूह के सूचकांक में सर्वाधिक 5.48 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। एनएसई में भी सर्वाधिक गिरावट धातु समूह की कंपनियों में देखी गई। हिंडाल्को के शेयरों में सर्वाधिक 6.74 प्रतिशत और टाटा स्टील में सर्वाधिक 6.35 प्रतिशत की गिरावट रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.99 प्रतिशत यानी 1,045.60 अंक की भारी गिरावट में 51,495.79 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स गुरुवार को तेजी में 53,018.91 अंक पर खुला। शुरूआती पहर में यह 53,142.50 अंक पर पहुंचा और इसके बाद पूरे दिन बिकवाली का दबाव बना रहा। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 51,425.48 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गोता लगाने के बाद कारोबार समाप्ति से पहले थोड़ा सा संभला। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 1,045.60 अंक की गिरावट में बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी का हाल भी ऐसा ही रहा। निफ्टी 2.11 प्रतिशत यानी 331.55 अंक फिसलकर 15,360.60 अंक पर बंद हुआ। यह भी तेजी में 15,832.25 अंक पर खुला था और कारोबार के दौरान 15,863.15 अंक के दिवस के उच्चतम और 15,335.10 अंक के दिवस के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 331.55 अंक फिसलकर 15,360.60 अंक पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में 1994 के बाद सर्वाधिक 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी करने की घोषणा को निवेशक आने वाली मंदी से उबरने के उपाय के रूप में देख रहे हैं।

विश्लेषकों का कहना है कि फेड रिजर्व ने न सिर्फ ब्याज दरों में इतनी भारी बढ़ोतरी की है बल्कि उसने साथ ही विकास दर अनुमान को भी घटाया है और महंगाई बढ़ने की चेतावनी दी है।

अमेरिका के बाद स्विस नेशल बैंक ने भी 15 साल के बाद पहली बार नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की हैं। स्विस नेशनल बैंक ने नीतिगत दरों में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

सेंसेक्स में मात्र एक कंपनी नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान में जगह बना पाये और शेष कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। टाटा स्टील में 6.04 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 4.37 प्रतिशत, भारती एयरटेल 4.11 और विप्रो में 4.04 प्रतिशत की गिरावट रही।

बीएसई में दिग्गज कंपनियों के साथ मंझोली और छोटी कंपनियों में भी जबरदस्त बिकवाली रही।

निफ्टी में हिंडाल्को के शेयरों में सर्वाधिक 6.74 प्रतिशत, टाटा स्टील में 6.35 प्रतिशत, ओएनजीसी में 5.42 प्रतिशत, कोल इंडिया में 5.39 प्रतिशत और टाटा मोटर्स में 5.10 प्रतिशत की गिरावट रही। निफ्टी में नेस्ले और ब्रिटानिया के शेयरों में तेजी रही।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Equity indices settle sharply low, Sensex down over 1K points
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: equity indices settle sharply low, sensex down over 1k points, share market, sensex, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved