पानीपत। बीती रात बिंजोल गाव से गाय चोरी करके ले जा रहे गो-तस्करों का सामना गो-रक्षा के लिए पहरा दे रहे गो-रक्षकों से हो गया। बेखोफ तस्करों ने गो-रक्षकों पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। करीब आधा घंटा तक गो-तस्कर फायरिंग करते रहे। इस दौरान गोली लगने से 8 गो-रक्षक बुरी तरह घायल हो गए। बाद में गो-तस्कर वाहन छोडक़र फरार हो गए। शनिवार सुबह गो-भक्तों ने घायल गो-भक्तों को लेकर सचिवालय पहुच गए। वहीं गो-भक्तों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से से गो-तस्कर उत्तरप्रदेश से हरियाणा में आसानी से घुसते है और वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं।
प्रदेश के साथ लगते राज्य उत्तरप्रदेश से हरियाणा में आकर तस्करी करने वाले लोगो का आतंक बढ़ता जा रहा है। सरकार के गो हत्या के लिए सख्त कानून बनाने के बाद भी गो-तस्कर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। इसके चलते गो-भक्तों में रोष व्याप्त है। वारदात के दौरान पुलिस के देर से पहुचने पर नाराज गो-भक्तों ने शनिवार को पानीपत लघु सचिवालय पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ रोष जताया और सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर गो-तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope