गुरुग्राम। सिविल हास्पिटल के आईसीयू में लगी डॉक्टर्स ड्यूटी लिस्ट भी आईसीयू में चली गई है। आईसीयू डेली चेंज होने वाले ड्यूटी चार्ट को पिछले साल यानि दिसंबर 2016 के बाद से नहीं बदला गया है। जबकि यहां के डॉक्टरों की ड्यूटी रोजाना चेंज हो रही है। हास्पिटल प्रबंधन की उदासिनता के चलते चेंज न हो रहे इस चार्ट के चलते मरीजों को भी काफी हो रही है। मरीजों का कहना है कि चार्ट अपडेट न होने से उन्हें पता नहीं चल पा रहा कि आईसीयू में कब और किस डॉक्टर की डॉक्टर की ड्यूटी लगी है। वहीं हास्पिटल की स्टाफ नर्स का कहना है कि यह काम हास्पिटल प्रबंधन का है कि उन्होंने लिस्ट अपडेट करने की जिम्मेदारी किसे दी है।
बता दें कि आईसीयू में लगे डॉक्टर्स के की सूची दिसंबर 2016 में अपडेट की गई थी। उस दौरान लिस्ट में 3 डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें र्माॅनिंग, इवनिंग व नाईट में जनरल फिजिशियन डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ काजल कुमुद के अलावा डॉ वीणा की मार्निंग में ड्यूटी थी। इसके अलावा लिस्ट में अलग-अलग टाइम पर करीब 9 स्टाफ नर्स की ड्यूटी भी लगी थी। तब से लेकर आज तक इस लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया और न ही किसी को अपडेट करने की फिक्र है। इस बातत हास्पिटल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. मनीष राठी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। ग्राउंड फ्लोर के सभी लिस्ट अपडेट है। आईसीयू के लिस्ट को अपडेट करने के लिए कर्मचारी को बोल दिया गया है।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope