नई दिल्ली। बुधवार को पूरे देश में दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आतिशबाजी को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर राजधानी के लोग ज्यादा गंभीर नजर नहीं आए। सिर्फ दो घंटे रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे चलाने की छूट थी, लेकिन इसका असर नहीं दिखा। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह दौर अंधेरा होते ही शुरू हो गया था और देर रात तक जारी रहा। इसका नतीजा हुआ कि वातावरण में चारों ओर धुआं होने से अब लोगों को सांस लेने के साथ आंखों में जलन की परेशानी हो रही है। वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। सुबह 6 बजे कुल एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पीएम 2.5 805 रिकॉर्ड किया गया। कई क्षेत्रों में तो एक्यूआई 900 के ऊपर पहुंच गया।
बुधवार को शाम 7 बजे यह 286 था जो रात 8 बजे 405 के स्तर पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रात 9 बजे यह 514 था। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान अनुसंधान प्रणाली (एसएएफएआर) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बदतर हो गई है और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे रहा है।
भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे: PM मोदी
राहुल गांधी देश के सबसे निराश और हताश नेता : शिवराज
सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम, शिवपाल
Daily Horoscope