नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने 3 नवंबर से प्रमुख भारतीय शहरों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जब केंद्र और कुछ राज्यों ने उन पर शुल्क कम किया। इस हिसाब से शुक्रवार को दिल्ली में डीजल और पेट्रोल के दाम क्रमश: 86.67 रुपये प्रति लीटर और 95.41 रुपये प्रति लीटर हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वित्तीय राजधानी मुंबई में, दरें क्रमश: 94.14 रुपये और 109.98 रुपये पर अपरिवर्तित रहीं।
कोलकाता में डीजल और पेट्रोल की कीमतें भी क्रमश: 89.79 रुपये और 104.67 रुपये पर स्थिर रहीं।
चेन्नई में भी ये 91.43 रुपये और 101.40 रुपये पर है।
देशभर में भी ईधन की कीमत शुक्रवार को काफी हद तक अपरिवर्तित रही, लेकिन स्थानीय स्तर के करों के स्तर के आधार पर खुदरा दरें भिन्न रहीं। (आईएएनएस)
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : 30 मई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने रखी मांगें
कपिल सिब्बल ने कहा- कांग्रेस छोड़ दी, निर्दलीय के रूप में राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने नीतीश से मतभेद को नकारा, कहा, 'भाजपा, जदयू का रिश्ता पुराना'
Daily Horoscope