ऊना। आज भाजपा माफिया के नाम पर शोर कर रही है। भाजपा शासन ही माफिया का रहा है। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गगरेट के आर्मी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार माफिया पर नुकेल कस रही है और भाजपा को मदद करनी चाहिए, क्योंकि भाजपा के पास माफिया की डॉयरेक्टरी है। उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगाना बाप-बेटे की आदत बन गया है। शांता कुमार के शासन में कभी माफिया नहीं रहा, लेकिन धूमल सरकार ने माफिया को पैदा किया और फल-फूलने में भी मदद की है। धूमल व अनुराग ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर कई केंद्रीय योजनाओं को रूकवाया है। ऊना की 922 करोड़ की स्वां तटीयकरण योजना का पैसा भी रोका गया है। इस अवसर पर आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स, उद्योगमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, गगरेट के विधायक राकेश कालिया, चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार, प्रदेश युंका अध्यक्ष बिक्रमादत्य सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लोकसभा में बोले जयशंकर : LAC पर हालात सामान्य, चीन के साथ द्विपक्षीय वार्ता जारी
लोकसभा में अखिलेश यादव बोले, 'संभल में भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ'
यूक्रेन के साथ अमेरिका, वाशिंगटन की कीव को 725 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा
Daily Horoscope