• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

DGCA ने स्पाइस जेट के 90 पायलटों को बोइंग 737 मैक्स विमान उड़ाने से रोका

DGCA bars 90 SpiceJet pilots from operating 737 Max - India News in Hindi

नयी दिल्ली । नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइस जेट के 90 पायलटों के बोइंग 737 मैक्स विमान उड़ाने पर रोक लगा दी है। हालांकि, ये पायलट अन्य विमानों को उड़ा सकते हैं। डीजीसीए के महानिदेशक अरूण कुमार ने कहा कि फिलहाल ये पायलट बोइंग 737 मैक्स को नहीं उड़ा सकते हैं। इन्हें यह विमान उड़ाने के लिये पहले दोबारा प्रशिक्षण लेना होगा। उन्होंने कहा कि जो भी इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
वर्तमान में स्पाइस जेट के 650 पायलट बोइंग 737 मैक्स विमान का संचालन करने के लिये प्रशिक्षित हैं। इसी वजह से डीजीसीए के नये आदेश से विमान परिचालन में कोई बाधा नहीं आयेगी।
स्पाइस जेट देश की एकमात्र ऐसी विमानन कंपनी है, जिसके पास बोइंग 737 मैक्स विमान है। कंपनी के पास 11 ऐसे विमान हैं और इनके संचालन के लिये कंपनी को करीब 144 पायलट की जरूरत होती है।
स्पाइस जेट क प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के 650 पायलट बोइंग 737 मैक्स को उड़ा सकते हैं। डीजीसीए की सलाह पर 90 पायलटों को इस विमान को उड़ाने से रोका दिया गया है। ये पायलट जब डीजीसीए के अनुसार संतोषजनक दोबारा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, तो फिर ये इन विमानों को भी उड़ा सकेंगे।
बोइंग 737 मैक्स लंबी दूरी की विमान यात्रायें करने में सक्षम है। यह नॉन स्टॉप सिंगापुर, दोहा, कुवैत, अबू धाबी, रियाद, कुआलालम्पुर, तेहरान, सलालाह, चीन, क्राबी, मॉस्को और इस्ताम्बुल के लिये उड़ान भर सकता है। यह विमान रास्ते में एक जगह रुक कर फिनलैंड, नॉर्वे, मोरक्को, लंदन और एम्स्टर्डम के लिये भी आसानी से उड़ान भर सकता है।
यह न सिर्फ लंबी दूरी तक उड़ान भरने में सक्षम है बल्कि यह पुराने संस्करण की तुलना में 20 प्रतिशम कम ईंधन की खपत करता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-DGCA bars 90 SpiceJet pilots from operating 737 Max
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dgca bars 90 spicejet pilots from operating 737 max, dgca, spicejet pilots, 737 max, spicejet, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved