• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मंडी के कलाकारों की दिल्ली में मोहणा की प्रस्तुति

Demonstration of the cast of Mandi in Delhi - Mandi News in Hindi

मंडी। हिंदी अकादमी दिल्ली द्वारा बंग भवन मुक्त धारा सभागार नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय लोक साहित्य उत्सव के दौरान दूसरी संध्या में हिमाचल की नाट्य प्रस्तुति मोहणा ने सबको भाव विभोर कर दिया। गौरतलब है कि मोहणा नाटक लगभग 100 साल पुरानी बिलासपुर की सत्य घटना पर आधारित जनमानस की स्मृतियों का भाई का भाई के लिए बलिदान का दस्तावेज प्रस्तुत करता है। इस संजीव प्रस्तुति का निर्देशन मंडी के प्रख्यात रंगकर्मी इंद्र राज इंदु और उनकी सहयोगी दक्षा शर्मा ने किया। नाटक की विशेषता यह रही कि इसमें मंडी जिला की तीन सांस्कृति एवं कला संस्थाओं नवज्योति कला मंच, ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच तथा मांडव्य कला मंच के दो दर्जन कलाकारों ने संयुक्त रूप से इस नाट्य प्रस्तुति में सांस्कृतिक सौहार्द का परिचय देते हुए इसे यादगार बना दिया। खचाखच भरे सभागार में सवा घंटे की इस प्रस्तुति ने दर्शकों को ऐसे बांध दिया जैसे कि वह इस घटना को साक्षात ही देख रहे हो। यह प्रस्तुति इतनी संजीव थी कि खचाखच भरे सभागार में कई दर्शकों की आंखों से आंसू टपक गए। सवा घंटे तक दर्शक जड़मूड़ होकर इस प्रस्तुति को देखते रहे।

प्रस्तुति में मोहणा की भूमिका विनय कांत, मां के रोल में ललिता बांगिया, लछमण देवेंद्र शर्मा, मोहणा के बड़े भाई तुलसु की भूमिका में कुलदीप गुलेरिया, बड़ी बहू के रोल में प्रिया, मंझली बहू बाणी ठाकुर, छोटी बहू नूतन, मस्सदी हितेश शर्मा, राजा कार्तिक, जेलर मनीष अटल, मंत्री राजेंद्र सिंह, पंडित संदीप ठाकुर, गोपू विशाल तथा सहेली का पात्र किरण ने निभाया। सैट डिजाइनर जय किश्र जैक, बांसुरी वादन हरदेव ने इसमें बखूबी रोल निभाया। नाट्य प्रस्तुति देखने के बाद दिल्ली हिंदी अकादमी के सचिव डॉ, जीत राम भट्ट ने कहा कि कई सालों के बाद इस तरह का संजीव चित्रण देखने को मिला है। उन्होंने सभी कलाकारों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हिंदी अकादमी दिल्ली की उपाध्यक्ष मैत्रेयी पुष्पा भी मौजूद रही।

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Demonstration of the cast of Mandi in Delhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: literature festival, hindi academy delhi, folk festival, hindi news, himachal news in hindi, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mandi news, mandi news in hindi, real time mandi city news, real time news, mandi news khas khabar, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved